Get your own FREE website, FREE domain & FREE mobile app with Company email. | Know More > |
रोजगार समाचार देखो ऑनलाइन
नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित होने वाला साप्ताहिक रोजगार समाचार जल्द ही ई-पेपर रुप में आयेगा. इस पर बिल्कुल नया लोगो होगा और यह एसएमएस रुप में भी मिलेगा. मंत्रालय का प्रकाशन विभाग १५ अगस्त तक ई-पेपर तैयार करने पर काम कर रहा है, इसी दिन इसे लॉन्च किया जाना है. एक अधिकारी ने कहा कि ई-पेपर समाचार पत्र की तरह होगा और इसे पासवर्ड से देखा जा सकेगा. अधिकारी ने कहा कि उपभोक्ता को मोबाइल पर एसएमएस रुप में भी समाचार मिलेगा. ई-रोजगार समाचार परियोजना का निर्माण १२वीं पंचवर्षीय योजना (२०१२-१७) के तहत किया गया है. एक बयान के मुताबिक अन्य पहल के तौर पर प्रकाशन विभाग इन्फिबीम और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन बुक स्टोर से बात कर रहा है, ताकि विभाग के विशाल पुस्तक भंडार का विपणन बढाया जा सके. विभाग अपनी पुस्तकों का डिजिटीकरण भी करेगा. विभाग की एक अन्य मासिक पत्रिका योजना (सामाजार्थिक पत्रिका) भी ई-रुप में आयेगा.

0 comments:
Post a Comment