Sunday, August 17, 2014

जयपुर, सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी (भोजन प्रबंध) के ५ पदों की भर्ती
के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की
भर्ती रैली के प्रथम दिन आयु २१ वर्ष से कम और २७ वर्ष से कम नहीं होनी
चाहिये । इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड
से १०२ या समकक्ष परीक्षा पास हों । अभ्यर्थी को अंग्रेजी व हिंदी दोनों
भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान हों । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद,
विश्वविद्यालय अथवा भोजन शिल्प संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त किसी
संस्था से पाक विद्या, होटल प्रबंध/ प्याऊ शिल्प तकनीकी से एक वर्ष का
डिप्लोमा होना चाहिये । इस पदों के लिए १५ से १८ जनवरी २०१३ को सेना सेवा
कोर, प्रशिक्षण केन्द्र (दक्षिण) बैंगलोर में दौड आयोजित की जायेगी तथा
सफल प्रतियोगियों की लिखित परीक्षा २१ जनवरी २०१३ को बैंगलोर में ही
आयोजित की जायेगी ।
आवेदन पत्र के साथ चरित्र प्रमाण पत्र, हाई स्कूल प्रमाण पत्र, सीनियर
सैकण्डरी प्रमाण पत्र, स्नातक अथवा स्नाकोत्तर के प्रमाण पत्रों के साथ
सभी वर्षों की अंकतालिकाएं, मूल निवास प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र,
सेवारत भूतपूर्व सैनिक का पुत्र / वार विडो का पुत्र, विधवा का पुत्र
होने का प्रमाण पत्र सहित आर्मी सप्लाई कोप्स सेंटर, दक्षिण बैंगलोर के
पते पर भेजें । अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, मुख्यालय भर्ती
कार्यालय, जयपुर पर संफ करें । आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि १७
नवम्बर २०१२ है ।

0 comments:

Post a Comment